प्रयागराज, जनवरी 16 -- महाकुम्भ के दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त 40 अपराधियों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया था। जीआरपी प्रयागराज जंक्शन ने उन अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड अब आरपीएफ के हाईटेक सर्वर पर अपलोड कर दिया है। फिलहाल वे जमानत पर हैं। इसलिए अगर फिर से वे जंक्शन परिसर में आते हैं तो वहां लगे फेस रिकग्निशन वाले कैमरे में उनका चेहरा दिखते ही कंट्रोल रूम में तुरंत अलर्ट चला जाएगा। इसके बाद आरपीएफ की टीम कुछ ही सेकेंड में मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लेगी और विधिक कार्रवाई करेगी। आरपीएफ ने उत्तर प्रदेश पुलिस से प्राप्त अपराधियों के रिकॉर्ड को अपने अत्याधुनिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम में शामिल किया है। फेस रिकग्निशन तकनीक से लैस इस सिस्टम के जरिये जैसे ही कोई बदमाश स्टेशन परिसर में प्रवेश करेगा, उसकी फोटो, उम्र,...