प्रयागराज, जुलाई 3 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने गुरुग्राम में आयोजित दो दिवसीय 'राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन' में कहा कि प्रयागराज में संपुन्न महकुम्भ में नगर निगम की भूमिका अहम रही। महापौर ने महाकुम्भ के लिए नगर निगम की तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि महापर्व में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं ने नगर निगम के कामों की सराहना की। सभी ने शहर की सफाई व्यवस्था को सराहा। इस दौरान नगर निगम ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। इससे पहले मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन के पहले दिन स्थानीय निकायों को मजबूत बनाने और शहरों के विकास पर वक्ताओं ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...