दरभंगा, जनवरी 31 -- हनुमाननगर। प्रखंड के थलवाड़ा गांव के कालीकांत मिश्रा की पत्नी बुच्ची देवी गत 25 जनवरी को कुंभ स्नान करने के लिए गांव के छह लोगों के साथ प्रयागराज गई थीं। गांव से अयोध्या और काशी होते हुए 28 जनवरी को अलसुबह प्रयागराज पहुंचकर 16 नंबर पुल से अकेली स्नान के लिए निकल गई। उनके साथ गए जिवछी देवी, अमन चौधरी, इंद्रपरी देवी आदि स्नान कर वापस आ गए, पर बुच्ची देवी नहीं लौटीं। बहुत खोजबीन के बाद सहयात्रियों ने प्रशासन को खबर की। प्रशासन ने भी खोजबीन की, लेकिन बुच्ची देवी का कहीं पता नहीं चल सका। अंत में सभी लोग जोशी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर घर आ गए। उनके दो पुत्र प्रयागराज के लिए निकल गए हैं। बुच्ची देवी के पास मोबाइल भी नहीं है। ऐसे में उनका पता लगाना उनके पुत्रों के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...