प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में ड्यूटी करने वाले आरपीएफ के जवानों को सम्मानित किया गया। आईजी आरपीएफ अमिय नंदन सिन्हा ने आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जवानों के जज्बे व हौसले की दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस महाकुम्भ पर्व पर जवानों ने श्रद्धालु और यात्रियों की दिनरात सेवा की। यात्रियों को न केवल सुरक्षित ट्रेनों में बैठाकर घर भेजा बल्कि श्रद्धालु जो थका हुआ मिला, उसकी मदद की। आरपीएफ के जवानों ने अपने सेवा भाव में कोई कसर नहीं छोड़ी। बुजुर्ग श्रद्धालुओं को कंधे पर बैठाकर ट्रेन में पहुंचाया। महिला विंग में बुजुर्ग महिलाओं की हर संभव सेवा की। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक पदों के लिए प्रमोट हुए छह सदस्‍यों को रैंक प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

हि...