मुरादाबाद, जनवरी 27 -- मुरादाबाद। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ के दौरान संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए मुरादाबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार वहां जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सकों और चिकित्साकर्मी भी महाकुम्भ ड्यूटी लगने के चलते वहां डटे हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि चिकित्सकों, फार्मासिस्टों के साथ ही विभिन्न संवर्गों के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी महाकुम्भ पर्व के दृष्टिगत प्रयागराज में विशेष इंतजामों के तहत लगाई गई है। प्रयागराज में कार्यरत मुरादाबाद के चिकित्सादलों को ड्यूटी के संबंध में जारी सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...