लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता प्रयागराज में महाकुम्भ मेला के सफलतापूर्वक आयोजन में जीआरपी की अहम भूमिका पर बनी लघु फिल्म का डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को अनावरण किया। इसमें श्रद्धालुओं के आवागमन, सुरक्षा और अन्य एजेन्सियों से आपसी समन्वय को दिखाया गया है। इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने विभिन्न जिलों से आकर यहां स्नान किया। इसमें करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने रेलवे का इस्तेमाल किया। अनावरण के समय डीजीपी के जीएसओ डॉ. एन रविन्दर, एडीजी जीआरपी प्रकाश डी, डीआईजी जीआरपी प्रयागराज राहुल राज, एसपी रेलवे सुधा सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अफसरों के सामने इस लघु फिल्म को दिखाया भी गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...