प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के दौरान प्रयागराज जंक्शन और ट्रेन में यात्रा के दौरान जिन-जिन यात्रियों का मोबाइल फोन गायब हुआ था जीआरपी बरामद कर उन्हें लौटा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह ने अहमदाबाद निवासी गीता पंचाल को उनका खोया हुआ आईफोन-13 सौंपा। पुलिस ने बताया कि गीता महाकुम्भ के दौरान स्नान के लिए प्रयागराज आई थी। जंक्शन परिसर में उनका आईफोन गायब होने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। पिछले दो महीने में जीआरपी ने 250 से अधिक मोबाइल बरामद कर यात्रियों को लौटाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...