लखनऊ, अप्रैल 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ हादसे की जांच कर रही न्यायिक आयोग ने महाकुम्भ के लिए बने केन्द्रीय अस्पताल में तैनात डॉक्टरों से शुक्रवार को पूछताछ की। हजरतगंज के जनपथ सचिवालय में पहले तल पर बने न्यायिक आयोग के कार्यालय में अस्पताल के चिकित्सकों के साथ-साथ हादसे के पीड़ित भी हुए पेश हुए। इस दौरान आयोग ने दोनो पक्षों से तमाम पहलुओं पर विस्तार से पूछताछ की। साथ ही हादसे से जुड़े तमाम कागजातों का भी परीक्षण किया। विदित हो कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना की जांच के लिए सरकार ने एक तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का किया था गठन। जिसमें न्यायमूर्ति हर्ष कुमार को अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक वीके गुप्ता एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीके सिंह को सदलसय बनाया गया है। आयोग को महाकुंभ में मची भगदड़ के कारण...