प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ का आखिरी स्नान पर्व बुधवार को महाशिवरात्रि को होगा। लेकिन इससे एक दिन पहले ही यहां पर कीर्तिमान बनाने का काम चल रहा है। मेला क्षेत्र के गंगा पंडाल में 10 हजार से अधिक शहरी जुटकर इस वक्त दिवार पर हाथ की छाप छोड़ रहे हैं। आठ घंटे में 10 हजार से अधिक हैंड प्रिंटिंग का लक्ष्य रखा गया है। जबकि शुरूआती कुछ घंटों में ही तीन हजार से अधिक लोगों ने हैंड प्रिटिंग कर ली थी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम से प्रवीण पॉटेल यहां पर बतौर ज्यूरी मेंबर मौजूद हैं। यह रिकार्ड बनते ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण अपना ही वर्ष 2019 के कुम्भ मेले में बनाया गया रिकार्ड तोड़ देगा। वर्ष 2019 में 7500 हैंड प्रिंटिंग का रिकार्ड प्रयागराज मेला प्राधिकरण के ही नाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...