प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय और 12 यूनिटों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मेले में आयोजित शिविरों के जरिए कैडेटों ने संगम स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं के आवागमन को नियंत्रण करने के साथ ही सही मार्गदर्शन किया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यूएस कांदिल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि 11 अधिकारी 52 जवान समेत 1100 एनसीसी कैडेटों ने सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई। शिविर के शुरुआत में 850 कैडटों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण कराया गया। महाकुम्भ मेला में अपने परिजनों से बिछुड़े श्रद्धालुओं को मिलाने में भी अधिक सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...