प्रयागराज, फरवरी 1 -- मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद महाकुम्भ नगर की पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टि से कई महत्वपूर्ण नियमों का सख्ती से पालन कराने का फरमान जारी किया है। आगामी चार फरवरी तक मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया। वहीं, वीवीआईपी पास तक को रद्द किया गया है। सबसे जरूरी एकल मार्ग का पालन कराने भी निर्देश दिया गया है। हालांकि बसंत पंचमी के दो दिन पहले ही एकल मार्ग का पालन कराना चुनौती बनने लगी है। देश के कोने-कोने से आने वाले अधिकांश श्रद्धालु संगम तट पर ही आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं। इस वजह से संगम नोज पर सर्वाधिक भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ के अत्यधिक दबाव के कारण 29 जनवरी को संगम नोज पर भगदड़ हो गई थी। महाकुम्भ नगर की पुलिस और प्रशासन ने हादसे के बाद एकल मार्ग का अनुपालन सख्ती से करवाने का निर्देश दिया है। सुरक्षा के...