गंगापार, अप्रैल 13 -- प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुम्भ के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय समाजसेवियों, पत्रकारों एवं व्यापारियों को सेन नगर के समीप एक सम्मान समारोह में भारतीय मानवाधिकार परिषद, उत्तर प्रदेश बारा तहसील इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में तहसील मुख्य सचिव धीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि महाकुम्भ जैसे विश्वस्तरीय आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों का योगदान सराहनीय रहा है। देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालुओं की सेवा में जिन लोगों ने उल्लेखनीय कार्य किया, उन्हें परिषद द्वारा सम्मानित किया गया है। सम्मान पाने वालों में व्यापार मंडल शंकरगढ़ के अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, महामंत्री पंकज गुप्ता, महामंत्री धीरज सोनी, वरिष्ठ व्यापारी रोहित केसरवानी, विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक कैलाश बाबू उर्फ राजू केसरवानी, स्वयंसेव...