प्रयागराज, मई 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश जिला अपराध निरोधक कमेटी के बैनरतले रविवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में कमेटी के सचिव जेल विजिटर संतोष श्रीवास्तव के संयोजन में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष केबी तिवारी, मंत्री वरुण कुमार सिंह समेत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्यों सहित महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अग्निशमन कर्मियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। न्यायमूर्ति ने कहा कि डीसीपीसी बिना किसी लाभ के जनसेवा का कार्य करती है यह निश्चित रूप से गौरव का विषय है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि महाकुम्भ में...