प्रयागराज, अगस्त 17 -- महाकुम्भ 2025 के दौरान बेहतर कार्य और यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में विशेष योगदान देने पर प्रयागराज मंडल के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक (प्रशासन) वेजारत हुसैन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) हिमांशु शुक्ला ने प्रदान किया। वेजारत हुसैन ने महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर हर स्पेशल गाड़ी के अनाउंसमेंट को समय पर और सटीक तरीके से यात्रियों तक पहुंचाने के साथ-साथ सभी डिस्प्ले बोर्ड पर सही सूचना उपलब्ध कराई। इसके अतिरिक्त संगम क्षेत्र में बनाए गए शिविर में भी उन्होंने यात्रियों की मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...