प्रयागराज, फरवरी 7 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में एकबार फिर आग लगने की घटना हुई। मेला के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन के शिविर में शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे आग लग गई। कुछ ही पलों में आग विकराल हो गई। तेज हवा की वजह से इस्कॉन के शिविर के बगल स्थित अतुलेश्वर धाम आश्रम मानव सेवा ट्रस्ट और देवी संपद् मंडल के शिविरों में भी आग फैल गई। अग्निशमन कर्मियों ने पहुंचकर लगभग पौने घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। हादसे में 22 टेंट जलकर नष्ट हो गए जिसमें इस्कॉन के शिविर में बने 13 महाराजा कॉटेज जलकर राख हो गए। गनीमत रही किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस्कॉन के शिविर में सुबह आग लगने से स्टोर रूम सहित 13 महाराजा कॉटेज जलकर राख हो गए। तेज हवा के कारण आग की लपटों ने समीप स्थित अतुलेश्वर धाम शिविर और देवी संपद् मंडल के शिव...