प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में आस्था का जनैसलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिना किसी स्नान पर्व के भी रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। आलम यह है कि भीड़ के दबाव से न सिर्फ मेला क्षेत्र बल्कि सड़कों पर भी यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सोमवार को भी जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। देश के कोने-कोन से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का महाकुम्भ मेला में आने का क्रम निरंतर जारी है। प्रयागराज-वाराणसी मार्ग, जौनपुर मार्ग, मिर्जापुर मार्ग, कौशाम्बी मार्ग, प्रतापगढ़ मार्ग, रीवा-चित्रकूट मार्ग, कानपुर व लखनऊ मार्ग हर तरफ से वाहनों का रेला प्रयागराज की ओर बढ़ा रहा है। इससे 15-20 तक लंबा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही ...