लखनऊ, फरवरी 26 -- भीड़ प्रबन्धन और सुरक्षा का यूपी पुलिस ने जो मॉडल पेश किया, वह विश्व में कहीं नहीं महाकुम्भ शुरू होने से पहले मिली धमकियों को पूरी तरह से ध्वस्त किया पुलिस ने लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महाकुम्भ मेला अब समाप्त हो रहा है। अंतिम श्रद्धालु रहने तक यूपी पुलिस मेला स्थल पर तैनात रहेगी। सभी श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना पुलिस की जिम्मेदारी है। महाकुम्भ शुरू होने से पहले कई तरह की धमकियां मिल रही थी। यूपी पुलिस ने इन सभी बाधाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। एआई का इस्तेमाल कर पेश किया विश्व स्तरीय मॉडल डीजीपी प्रशांत कुमार ने ये बातें बुधवार को महाकुम्भ के समापन के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि इस मेले में पुलिस ने भीड़ प्रबन्धन और सुरक्षा में एआई समेत कई आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर विश्व स्तरीय मॉडल पेश किया ह...