प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ में आईबेट्स फाउंडेशन की ओर से मुफ्त नेत्र जांच, मधुमेह परीक्षण और चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। यह अभियान 24 फरवरी तक चलेगा। मेले के सेक्टर 23 स्थित परमार्थ निकेतन शिविर के बाहर लगे शिविर में 50,000 से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसमें नागा साधु भी भागीदारी निभा रहे हैं। नागा साधु अपनी पीठ पर दृष्टि परीक्षण चार्ट लेकर घूम रहे हैं और श्रद्धालुओं को आंखों की जांच कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. निशांत कुमार का कहना है कि यह अभियान जागरूकता बढ़ाकर अंधेपन को खत्म करने के लिए शुरू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...