दुमका, फरवरी 11 -- दलाही। मसलिया के न्याडीह पंचायत के खैरबनी पंचायत नयाडीह से महाकुम्भ प्रयाग राज में स्नान कर राज्य की खुशहाली व समृद्धि की कामना को लेकर 14 श्रद्धालु सोमवार देर शाम को रवाना हुए। ये सभी प्रयाग राज माघी पूर्णिमा में स्नान कर गंगा , यमुना , सरस्वती से आर्शीवाद की याचना करेंगे। कहा कि गंगा यमुना सरस्वती संगम की मिलन वर्षो वर्षो तक इसी प्रकार चलते रहें। सनातन धर्म की पूरे विश्व में अनुयायी बने । हिन्दु सनातन धर्म को सही रूप से पालन करें और आने वाले पीढ़ी को सनातन धर्म के प्रति जागरूक हो ।प्रयागराज प्रस्थान करने वालों में शिव नारायण साह, अशोक भगत, पिंटू भगत, बिकास कुमार, मन्टू साह, आकाश कुमार, उत्तम कुमार भगत, निरंजन कुमार, कन्हाई साह राजेश मंडल, हारू भंडारी, समरू पुजहर, प्रिया पुजहरनी, संतोष साह, श्री राम साह, सोहन यादव आदि ...