प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज। नगर निगम के जोनल अधिकारी संजय ममगई 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ पर शोध और अध्ययन में मदद करेंगे। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने संजय ममगई को महाकुम्भ पर साक्षात्कार, समन्वय. सूचना, अध्ययन, शोध के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। संजय ने बताया कि महाकुम्भ पर देश-विदेश के कई विश्वविद्यालय व अन्य संस्थान शोध और अध्ययन करने आ रहे हैं। शोध और अध्ययन में उनकी भूमिका समन्वयक की होगी। इससे पहले भी नगर निगम ने महाकुम्भ के लिए संजय ममगई को नोडल अधिकारी बनाया था। महाकुम्भ की वृहद जानकारी होने के कारण ही नगर आयुक्त ने संजय को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...