प्रयागराज, फरवरी 23 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। महाकुम्भ की भव्य तैयारियों के बीच सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्र के कर्मचारियों पर प्रोटोकॉल का भारी दबाव पड़ रहा है। वीआईपी अतिथियों की सेवा-सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अब तक चार हजार से अधिक प्रोटोकॉल जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों और निजी कंपनियों के कर्मचारी इस वीआईपी प्रोटोकॉल से परेशान हैं। प्रोटोकॉल क्या होता है, महाकुम्भ ने सबको सिखा दिया। महाकुम्भ में आने वाले अतिथियों को संगम स्नान कराने और उनकी हर जरूरत पूरी करने की जिम्मेदारी सरकारी कर्मचारियों को सौंपी गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से वीआईपी के आने पर प्रोटोकॉल जारी करके एक-एक अफसरों के साथ सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके बाद उन्हें संगम स्नान के लिए स्टीमर का इंतजाम करना ह...