प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव महाकुम्भ एसजीएसटी (राज्य वस्तु एवं सेवा कर) के मामले में प्रयागराज के लिए वरदान साबित हुआ। महाकुम्भ के चलते ही विभाग ने प्रयागराज में राजस्व संग्रह में बड़ी छलांग लगाते हुए अप्रैल 2025 में 43.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसी के साथ 409.35 करोड़ रुपये का टैक्स जमा कराकर प्रयागराज ने वृद्धि दर में प्रदेश के दूसरे बड़े राजस्व जिलों को भी पीछे छोड़ दिया है। अब तक वृद्धि दर की सूची में टॉप टेन में जगह न बना पाने वाला प्रयागराज इस बार प्रदेश में दूसरे स्थान पर है, जो एक कीर्तिमान है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहला स्थान पाने वाला मेरठ (43.58%) महज 0.20 प्रतिशत के अंतर से ही प्रयागराज से आगे है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रयागराज में इस अभूतपूर्व वृद्धि के पीछे महाकुम्भ 2025 का अहम योगदान ...