प्रयागराज, नवम्बर 22 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी में कहा कि 2025 के महाकुम्भ ने पूरे देश ही नहीं विश्व में अमिट छाप छोड़ी है। इसके बाद लगने वाले वर्ष 2026 का माघ मेला भी नई ऊर्जा से भरा होगा। सीएम ने महाकुम्भ में सहयोग देने के लिए प्रयागराज की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि सबके सहयोग से माघ मेले में एक माह के कठिन तप का संकल्प लेकर आने वाले कल्पवासी इस आयोजन की दिव्यता और भव्यता का अनुभव करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज आए। मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में जाना। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि प्रयागराज में माघ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को कि...