फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की पुलिस प्रयागराज के महाकुम्भ नगर में भीड़ को नियंत्रित करने के गुर सीखेगी। ताकि सात फरवरी से शुरू हो रहे सूरजकुण्ड मेले का सुरक्षित आयोजन किया जा सके। महाकुम्भ नगर की तकनिकी से सूरजकुण्ड मे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई जाएगी। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी मे सात फरवरी से सूरजकुण्ड मेला शुरू होगा। मेला प्रबंधन की मानें तो 23 फरवरी तक लगने वाले मेले में 10 लाख से अधिक सैलानी पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा मे 2500 से अधिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। पुलिस की तरफ से लगाए जा रहे तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी। शार्प सूटर समेत डॉग स्क्वावाड की टीम मेले मे मुजूद रहेगी। मेले में सुरक्षा की व्यवस्था प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ के तकनिकी के आधार पर होगी। लिहाजा फरीदाबाद ...