प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की समाप्ति के बाद भी रेलवे अलर्ट मोड पर है। सप्ताहांत पर आने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर रेलकर्मियों की महाकुम्भ ड्यूटी दो मार्च तक बढ़ा दी गई है। जरूरत पड़ने पर रेलवे कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर भीड़ प्रबंधन करेगा। वहीं गुरुवार देर रात प्रयागराज जंक्शन पर लगे वनवे व्यवस्था को खत्म कर दिया गया। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली। शुक्रवार से प्रयागराज जंक्शन के सिटी और सिविल लाइंस, दोनों तरफ से आवागमन शुरू हो गया। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि संभावित भीड़ के मद्देनजर शनिवार और रविवार को भी रेलवे ने अपनी तैयारी की है। बाहर से ड्यूटी पर आये रेलकर्मियों की ड्यूटी जारी है। दो मार्च तक उन्हें रोका जाएगा। अभी तक रेलवे ने रैक भी वापस नहीं किया है। इसलिए...