दरभंगा, फरवरी 25 -- सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के टारा टोला के पास सोमवार को एक वाहन की ठोकर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। बताया गया है कि मधेपुरा से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के लिए चार श्रद्धालु कार से जा रहे थे। बिठौली चौक से आगे बढ़ते ही सड़क को जाम देख 50 वर्षीय विष्णु देव सिंह कार से उतरे और दूसरे लेन में जाकर जाम के संबंध में जानकारी लेने लगे। इसी बीच सामने से आ रहे एक वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। श्रद्धालु पूर्णिया जिले के मधेपुरा सिंघेश्वर निवासी बिन्देशवर सिंह बताये गये हैं। मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा विक्रांत कुमार ने बताया कि डीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।

हिंदी ह...