लखनऊ, फरवरी 2 -- नोएडा से महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं की कार आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। कार 50 मीटर घिसटते हुए डिवाइडर तोड़कर 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों के पैर कट गए। वहीं, तीन को मामूली चोट आई है। सभी लोग नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं। क्षतिग्रस्त कार के मीटर की सूई 110 पर रुकी थी। नोएडा सेक्टर-37 सोम बाजार निवासी रोहन कुमार सहयोगी सुमित, विकास, रूपाली व अलका और उनकी बहन कल्पना के साथ कार से शनिवार को नोएडा से अयोध्या जाने के लिए निकले थे। सभी लोग नोएडा स्थित गुरमन इंडस्ट्रीज में कलेक्शन एजेंट हैं। रोहन टीम लीडर है। विकास के भाई अनिकेत ने बताया कि अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी को महाकुम्भ जाना था। कार रोहन चला रहा था। रविवार सुबह आठ बजे कार आगरा एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 295 के ...