मधुबनी, फरवरी 17 -- महाकुम्भ को लेकर जयनगर रेलखंड पर ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। जयनगर से प्रयागराज की तरफ जानेवाली सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को जयनगर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर लगते ही यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वैसे रेलवे ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से पहले शाम में जयनगर से एक कुम्भ स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। लेकिन कुम्भ स्पेशल ट्रेन की लोगों को जानकारी नहीं रहने से इस ट्रेन में अधिक भीड़ नहीं थी। शिवरात्रि पर भीड़ बढ़ने की संभावना : सबसे अधिक भीड़ स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में देखी जा रही है। जिसको जहां जगह मिल रही है वे वहीं पर बैठ जाते हैं। इससे आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। महाकुम्भ का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि को हो रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में मिथिला के ल...