फरीदाबाद, जनवरी 31 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व पर प्रयागराज में रात करीब एक बजे भगदड़ वाले हादसे के बाद से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आने लगी है। कुछ दिन पहले तक श्रद्धालुओं की काफी संख्या होने लगी थी, इस कारण हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद ने एक की बजाय दो और पलवल डिपो ने दो बसें शुरू की थी, लेकिन हादसे के बाद जाने वाले श्रद्धालुओं की कमी के चलते रोडवेज फरीदाबाद ने एक और पलवल ने भी एक बस चलानी शुरू कर दी है। गुरुवार को भी फरीदाबाद डिपो की बस में केवल 20 श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि उन्होंने प्रयागराज के लिए एक बस का अस्थाई परमिट लिया हुआ है। श्रद्धालुओं की संख्या जब बढ़ने लगी तो बसें दो चलानी शुरू कर दी। किन्तू मौनी अमावस्या पर प्रयागराज ...