कौशाम्बी, फरवरी 16 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में भीड़ दिनोदिन बढ़ती जा रही है। माघ माह की पूर्णिमा को कल्पवास खत्म होने के बाद भी गैर प्रांतों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। सड़क मार्ग से प्रयागराज जाने व आने वाले श्रद्धालुओं को हाईवे पर भीड़ व जाम की जानकारी होने के चलते लोग ट्रेन की यात्रा करते देखे जा रहे है। ऐसे में प्रयागराज जाने वाली हर एक कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन खचाखच भरी रहती है। शनिवार की देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत होने की घटना के बाद भी दिल्ली से प्रयागराज कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं का हौसला कम नहीं हुआ है। जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह से हर आधा घंटे में प्रयागराज कुम्भ जा रही ट्रेन रुक रही है। सभी ट्रेनें श्रद्धालुओं से खचाखच भरी रहीं। ऐ...