रांची, फरवरी 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। इस भीड़ में महाकुम्भ जाने में अच्छे अच्छों की हिम्मत जवाब दे रही है, ऐसी स्थिति में अंधे व्यक्ति जिसकी दोनों ही आंखें नहीं है वह भी इस भीड़ में भी महाकुम्भ जाने के लिए मुरी स्टेशन पहुंचे हैं। लेकिन पिछले दो दिनों से भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ नहीं पाए हैं। पश्चिम बंगाल के कोटशिला थाना क्षेत्र के जोलटा गांव निवासी 40 वर्षीय कन्हाई राम ने बताया कि मुझे अपने भगवान पर पूरा भरोसा है। कोई न कोई मुझे सहारा दे देगा मैं सुरक्षित महाकुम्भ स्नान कर लौटूंगा। ट्रेन में भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए फिर वे सिल्ली के लोटा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर चले गए। उन्होंने बताया कि आज फिर कोशिश करूंगा अन्यथा घर लौट जाऊंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...