नवादा, फरवरी 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाकुम्भ मेला जाने की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल यह है कि इन दिनों पांच गुना तक यात्री एक-एक ट्रेन पर सवार हो जा रहे हैं। ट्रेनों के स्टेशनों पर पहुंचते ही अफरा-तफरी मच जा रही है और भीड़ पूरी तरह से अनियंत्रित हो जा रही है। हालांकि भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम पूरी तरह से अलर्ट है लेकिन भारी मशक्कत झेलने की नौबत है। सोमवार की देर रात हमसफर एक्सप्रेस से रवाना होने वाले यात्रियों को सकुशल नवादा स्टेशन से भेजने की व्यवस्था की कमान स्वयं डीएम रवि प्रकाश और सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ हुलास कुमार, सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी आदि अधिकारियों ने संभाल रखा है। डीएम ने ट्रेन आने के एक घंटे पूर्व ही पूरे लाव-लश्कर के साथ नवादा स्टेशन पहुंच गए थे। उन्होंने सीधे ही भीड़ न...