मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घरों में ताला बंद कर बड़ी संख्या में लोग महाकुम्भ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे हैं। ऐसे में उनको घरों को सुरक्षित रख पाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है। चोर ऐसे घरों को निशाना बना रहे हैं। परिवार संग प्रयागराज गए रेलवे पार्सल कर्मी रंजन कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने कैश और जेवर सहित लाखों की संपत्ति उड़ा ली है। घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरण छपरा रोड नंबर चार की है। स्थानीय लोगों ने बुधवार की अहले सुबह मामला सामने के बाद रेलवे पार्सल कर्मी को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद गृहस्वामी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं, ग...