प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण सभागार में महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा की। 43 कार्यों की बिंदुवार समीक्षा में कुछ न कुछ खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अफसरों से गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। सर्वाधिक कार्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण के थे। पीडीए के अभियंताओं ने जब कार्यों के बारे में अपने स्तर पर समझाना शुरू किया तो मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व उपाध्यक्ष ऋषिराज दोनों ने उन्हें डांटकर शांत कराया और सही रिपोर्ट देने के लिए कहा। महाकुम्भ में हुए कार्यों पर पूर्व मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जांच बैठाई। उनके रहने तक तो जांच चली। अधिकारी के जाने के बाद अफसरों ने आख्या अपने हिसाब से देनी शुरू कर दी। इन्हीं कार्यों की वर्तमान मंडलायुक्त ने मंगल...