प्रयागराज, फरवरी 15 -- रेलवे महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। ट्रेन नंबर 08867/08868 (गोंदिया-टूंडला-गोंदिया) कुम्भ मेला स्पेशल 18 फरवरी को संचालित होगी। ट्रेन गोंदिया से सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर चलकर रात दो बजकर पांच मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। वहीं वापसी टूंडला से 20 फरवरी को होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08863/08864 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टूंडला-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी) कुम्भ मेला स्पेशल 20 फरवरी को संचालित होगी। सुबह सवा आठ बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से चलेगी। रात दो बजकर पांच मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। ट्रेन नंबर 08769/08770 (दुर्ग-टूंडला-दुर्ग) कुम्भ मेला स्पेशल 21 फरवरी को दुर्ग से संचालित होगी। सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर चलकर 22 फरवरी की रात दो बजकर पांच मिनट ...