सोनभद्र, जनवरी 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। महाकुंभ में भगदड़ के बाद बुधवार की सुबह से ही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोक दिया गया। इससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं परेशान न हो इसके लिए जहां जिला प्रशासन ने उनके रुकने और खाने की व्यवस्था कराई। वहीं संगठनों और ग्रामीणों ने भी सहयोग में अपना हाथ आगे बढ़ाया। बुधवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में रूकने की व्यवस्था के साथ ही उनके खाने-पीने तक की व्यवस्था कराई गई। गुरुवार को सभी श्रद्धालु रवाना हो गए। महाकुंभ में भगदड़ के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्रयागराज जाने वाले सभी वाहनों को जगह-जगह रोक दिया। जिला मुख्यालय स्थित आदर्श इटर कालेज में 40 श्रद्धालुओं को रोका गया था। इसके अलावा सलखन में स्थित बिड़ला स्कूल में तीन...