प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के स्वयं सेवकों की महाकुम्भ के दौरान दी गई सेवाओं की सराहना गोरखपुर सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक एस पी सिंह ने की। उन्होंने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के वार्डेंस को संबोधित किया। कहा कि प्रयागराज के वार्डेंस ने महाकुम्भ के दौरान निष्काम सेवा भावना से श्रद्धालुओं की जो सेवा की है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। कहा कि चीफ वार्डेन अनिल कुमार के नेतृत्व में जो सराहनीय कार्य किया है, उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में गोरखपुर नागरिक सुरक्षा के डिप्टी कंट्रोलर एसपी सिंह ने महाकुम्भ में दी गई सेवाओं के लिए चीफ वार्डेन व प्रखंडों के डिविजनल वॉर्ड्स को स्मृति चिह्न, बुके शॉल भेंटकर कर सम्मानित किया। ...