प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाह फैली है कि प्रयागराज महाकुम्भ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार और मेला व जिला प्रशासन की ओर से मेले का विस्तार करते हुए इसे मार्च तक बढ़ा दिया है। प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने इसे कोरी अफवाह करार दिया। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह नितांत अफवाह है। महाकुम्भ मेले का जो कार्यक्रम जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुम्भ का समापन होगा और तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके पूर्व ही डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद भी स्पष्ट कर चुके हैं कि मेले के सभी अनुबंध 26 फरवरी तक ही हैं। इसके बाद विस्तार का कोई अर्थ ही...