गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- ट्रांस हिंडन। महाकुम्भ में जाने के लिए टेंपो ट्रैवलर की बुकिंग के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये ठग लिए। एडवांस में रुपये लेने के बाद फोन बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर थाना इंदिरापुरम पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के वैभवखंड की आदित्य मेगा सिटी निवासी अमित मोहन सिंघल को परिवार सहित महाकुम्भ जाना था। उन्होंने पांच फरवरी को इंटरनेट पर ट्रैवल एजेंट का नंबर ढूंढ़ा। कुछ नंबरों पर उन्होंने कॉल कर पूछा, लेकिन सात फरवरी के लिए किसी ने वाहन उपलब्ध न होने की बात कही। इसके बाद अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ट्रैवल एजेंट बताया और कहा कि प्रयागराज के लिए हर तरह का वाहन उपलब्ध है। जालजास ने 12 सीट वाले वाहन की बुकिंग के लिए 42 हजार रुपये बताए। छह फरवरी को ...