मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। महाकुम्भ जाने वाली भीड़ के नियंत्रण को लेकर आपदा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। आपदा विभाग ने 13 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती कर दी है। यह तैनाती सोमवार से 25 फरवरी तक के लिए की गई है। आपदा विभाग की संयुक्त सचिव साहिला ने यह निर्देश जारी किया है। एसडीआरएफ के 20-20 जवानों की तैनाती मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, सहरसा, मधुबनी, गया, भोजपुर और पटना जंक्शन पर किया गया है, जबकि राजेंद्र नगर टर्मिनस पर एसडीआरएफ के 30 जवानों की तैनाती की गई है। ये सभी जवान महाकुम्भ की भीड़ का स्टेशन पर नियंत्रण करेंगे और किसी भी आपदा की स्थिति से निबटने के लिए हर समय तैयार रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...