प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान लगातार ऊंचाई छू रहा प्रयागराज मंडल का जीएसटी कलेक्शन वृद्धि दर अब धीमा पड़ गया है। बीते कुछ महीनों में वृद्धि दर में प्रदेश के टॉप-तीन में शामिल रहने वाला मंडल जुलाई 2025 में फिसलकर 11वें स्थान पर आ गया। जुलाई 2024 की तुलना में इस बार 3.22% की ग्रोथ दर्ज (वृद्धि दर) हुई। पिछले साल जुलाई में 283 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी, जबकि इस बार यह बढ़कर 293 करोड़ रुपये पर पहुंची, यानी लगभग 10 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिला। इसके बावजूद, प्रदेश के अन्य मंडलों की तेज वृद्धि दर के सामने प्रयागराज पिछड़ गया। जुलाई में सबसे अधिक ग्रोथ बरेली (19.36%), गोरखपुर (19.03%) और झांसी (16.40%) ने दर्ज की। इनके बाद सहारनपुर (14.21%), मेरठ (13.45%), लखनऊ मुख्यालय (12.72%), अयोध्या (6.82%), इटावा (6.07%), गाजियाबाद ...