प्रयागराज, फरवरी 22 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता।महाकुम्भ से पहले शहर में गलियों के निर्माण और मरम्मत पर 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम अलग-अलग मदों से सड़कों को चमकाएगा। नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में यह प्रावधान किया गया है। नगर निगम कार्यकारिणी में गुरुवार को 16 अरब 56 करोड़ 79 लाख 72 हजार 127 रुपये का बजट पास किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में बिजली के लिए 12 करोड़ रुपये का प्रावधान था। अब बिजली के मद में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। घाट और नालों की सफाई का बजट आठ करोड़ से बढ़ाकर नौ करोड़ किया गया। कूड़ा निस्तारण के साथ पार्कों के सुंदरीकरण के साथ सिविल लाइंस स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पुस्तकालय का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। जलकल के बजट में 57 करोड़ से नए नलकूप लगाने और रीबोर का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ...