वाराणसी, मार्च 7 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। काशी विश्वनाथ धाम में महाकुम्भ के दौरान 2.70 करोड़ श्रद्धालु बाबा की झलक पाने पहुंचे थे। इससे बाबा के चढ़ावे में छह गुना वृद्धि हुई है। 13 जनवरी से तीन मार्च के बीच 12 करोड़ रुपये का कैश में चढ़ावा आया है। जिसकी गिनती पूरी हो चुकी है। लोकार्पण के बाद का यह रिकॉर्ड आय है। हालांकि चढ़ावे में आये सोने-चांदी सहित अन्य आभूषणों का मूल्यांकन चल रहा है। महाकुम्भ के दौरान विश्वनाथ मंदिर में न केवल दर्शनार्थियों के आगमन का रिकॉर्ड बना, बल्कि एक और रिकॉर्ड उनके चढ़ावे के रूप में दर्ज किया गया है। मंदिर प्रशासन के एक आंकड़े के मुताबिक 11 जनवरी से 28 फरवरी तक 2 करोड़ 67 लाख 13004 श्रद्धालु बाबा दरबार आये। धाम के लोकार्पण के बाद मंदिर में कैश चढ़ावा का औसत दो करोड़ रुपये आकलित किया गया है। लेकिन केवल फरवरी ...