प्रयागराज, अप्रैल 18 -- प्रयागराज। प्रयागराज एयरपोर्ट पर ठंड के मौसम में घने कोहरे के बीच विमानों की आवाजाही जारी रखने की कवायद शुरू हो गई है। नई दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ की तरह प्रयागराज एयरपोर्ट पर कैट-3 तकनीक लगाने के लिए सर्वे किया गया। डीजीसीए की तकनीकी टीम ने दो दिन पहले एयरपोर्ट में अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने की सं‌भावनाओं को देखा। डीजीसीए महाकुम्भ-2025 से पहले एयरपोर्ट पर कैट-3 सिस्टम लगाना चाहता है, ताकि मेले के दौरान विमानों की आवाजाही में घने कोहरे से लैंडिंग की समस्या न हो।अब डीजीसीए की टीम कैट-3 तकनीक पर अपनी रिपोर्ट देगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट के रनवे पर कैट-3 सिस्टम लगाने के लिए वायुसेना से अनुमति मांगी जाएगी। प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि ठंड में महाकुम्भ का आयोजन होगा। उस समय यहां घना को...