प्रयागराज, मई 25 -- महाकुम्भ के कामों में मिली गड़बड़ियों को ठीक करना होगा। कमियों को ठीक करने की जिम्मेदारी कार्यदायी एजेंसियों की है। खामियों को ठीक कराना विभागों की भी जिम्मेदारी है। कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने रविवार को संगम क्षेत्र स्थित मेला कार्यालय के सभागार में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। कुम्भ मेला अधिकारी ने पीडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी के कामों की समीक्षा की। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की ओर से कराई गई जांच में इन्हीं विभागों के कामों में सबसे अधिक खामियां मिलीं। पीडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि महाकुम्भ के दौरान कराए गए कार्यों की जो कमी उजागर हुई है, उन्हें तत्काल गुणवत्ता के साथ दुरुस्त कराना होगा। सिंचाई विभाग (बाढ़ प्रखंड) को घाटों का रखरखाव गंभीरता से करने का निर्देश दिया। महाकुम्भ समाप्त ...