प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शनिवार को विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की मदद के लिए महाकुम्भ में ड्यूटी कर चुके 35 कर्मचारियों को वहां भीड़ प्रबंधन समेत अन्य इंतजाम के लिए तैनात किया जा रहा है। स्टेशन पर आगामी शारदीय नवरात्रि मेला (22 सितंबर से छह अक्तूबर) के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। यात्रियों की सुविधा के लिए पांच अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर, नया पूछताछ केंद्र, 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव, पानी और शौचालय का इंतजाम, अस्थायी यात्री शेड बनाया गया है। इसके अलावा 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज यात्रियों के लिए चालू कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की संख्या बढ़ाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...