बुलंदशहर, फरवरी 18 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के अंतिम शाही स्नान को लेकर परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। महाकुम्भ के इस अंतिम अवसर को भुनाने के लिए जिले के तीनों डिपो से बसों को वहां भेजने की तैयारी है। इसके लिए निगम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्योंकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रयागराज में अंतिम शाही स्नान होना है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रयागराज में महाकुम्भ अब धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रहा है। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के जाने का काफी उत्साह है। दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर बढ़ रही है। ऐसे में जहां रेलवे की ओर से महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया गया है। वहीं अब परिवहन निगम भी महाकुम्भ के अंतिम शाही स्नान पर अपनी बसों को वहां भेजने की ...