प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ नगर में आगे के दो बड़े स्नान पर्व की व्यवस्था देखने के लिए मंडलायुक्त रह चुके डॉ. आशीष गोयल प्रयागराज आ गए हैं। प्रयागराज आने के बाद उन्होंने मेला प्रशासन कार्यालय में डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद के साथ बैठक की। मौनी अमावस्या के हादसे के बारे में जानकारी ली। डॉ. आशीष गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष तौर पर प्रयागराज में तैनाती दी है। वहीं कुम्भ 2019 में प्रयागराज में पीडीए वीसी रह चुके भानु चंद्र गोस्वामी भी प्रयागराज आने वाले हैं। भानु चंद्र गोस्वामी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ राजकीय विमान से यहां आएंगे। गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार यहां पर मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद घटना स्थल का मुआयना करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...