गंगापार, फरवरी 20 -- महाकुम्भ की वजह से जल जीवन मिशन की योजना वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट का कार्य कुछ माह पिछड़ सकता है। महाकुम्भ की वजह से भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। जिससे कंकरीट सहित अन्य सामग्री नहीं पहुंच सका। कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर बेंकटेश्वर राव गुरुवार को निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। बताते चलें कि इस समय इंटकवेल का कार्य माह भर से रुका पड़ा है। पाइप में पानी डालकर टेंस्टिग का कार्य शुरू कर दिया गया है। जुलाई वर्ष 2023 निर्माण कार्य शुरू हुआ है, जिसे 18 जनवरी 2025 को पूर्ण हो जाना चाहिए था, लेकिन कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो सका। इस परियोजना से मेजा, माण्डा, उरूवा, कोरांव विकास खण्ड को शुद्ध पेयजल की सप्लाई होनी है। विभिन्न गॉवों में ओवरहेड टैंक व पाइप लाइन विछाने का ...