प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। अब तक के इतिहास में सबसे बड़े महाकुम्भ की बसावट को समझने के लिए नासिक की टीम प्रयागराज पहुंची। जहां पर वर्ष 2027 में कुम्भ मेले का आयोजन किया जाएगा। टीम में मंडलायुक्त प्रवीण गेदम, जिलाधिकारी जलाल शर्मा सहित कुल 20 सदस्य मौजूद हैं। यह टीम नासिक त्रयंबकेश्वर में आयोजित होने वाले कुम्भ की तैयारियां यहां से सीखेगी। महाकुम्भ 2025 इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा कुम्भ माना जा रहा है। प्रशासनिक आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक इतने श्रद्धालु कभी नहीं आए। यह भी यही है कि प्रतिदिन मेला क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। यह टीम यहां पर अखाड़ों से किए गए समन्वय, गंगा में ड्रेजिंग के काम, शहर से मेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था, घाटों की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम के बारे में ...